ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट!
घने कोहरे को देखते हुए छोटी गाड़ियां का नहीं करें परिचालन: संजय कुमार अग्रवाल
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल आज समाहरणालय पहुँचे।गौरतलब है कि आज कमिश्नर संजय अग्रवाल ने शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी जारी किया।वही प्रमंडलीय आयुक्त ने बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि चौक चौराहा पर रहने वाले गरीब परिवारों को अलाव की सुविधा मिल सके और वे बढ़ते ठंड से निजात पा सके। साथ ही परिवहन विभाग ने कोहरा को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी किया है , जिसमें कोहरा को देखते हुए छोटी गाड़ियों को अनावश्यक परिचालन नहीं करने की सलाह दी है । इसके अलावा रोड सेफ्टी का भी कभी निर्देश दिया गया है। श्री अग्रवाल आज बिहारशरीफ समाहरणालय में अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 82, परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।