Search
Close this search box.

बेखौफ अपराधियों ने दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के संचालक को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट:-

बेगूसराय (बिहार):-

बेगूसराय में बीती रात एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है । अपराधियों ने मामूली बात को लेकर एक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है । बताया जा रहा है कि पीड़ित संजीत कुमार का कर्मचारी जिस वक्त सहयोग समिति के दुकान में झाड़ू दे रहा था उसी दौरान गांव के ही अपराधी प्रवृत्ति का युवक शुभम कुमार पहुंचा और उससे वाद- विवाद करने लगा ,जिसका संजीत कुमार के द्वारा विरोध किया गया । इसी पर शुभम कुमार ने गोली चला दी, जो संजीत कुमार की बांह में लगी । आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि आरोपी शुभम कुमार अपराधी प्रवृत्ति का युवक है। और हाल-फिलहाल ही जमानत पर जेल से बाहर निकल कर आया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें