रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समवाय गंगौर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गोपालपुर में 23 दिसंबर एवं उमगांव में 24 दिसंबर को गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार निशुल्क पशु-चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया ।
इन पशु चिकित्सा शिविर में पशु चिकत्सा विभाग के डाक्टर रविकांत और अर्जुन महता के द्वारा गांव गोपालपुर एवं उमगांव के आस-पास के गांवों के लोगों के मवेशियों की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण किया एवं पशुपालकों को बदलते मौसम में पशुओं की देखरेख संबंधी जानकारियाँ दी गयी।
पशु चिकित्सा चिकित्सा शिविरों में 60 ग्रामीणों के 217 मवेशियों का इलाज किया गया। पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुपालकों को पशुओं की उन्नत नशलों के बारे में भी जानकारी दी गयी।
स्थानीय लोगों द्वारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमाक्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यों हेतु बल की प्रशंसा की जा रही है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविरों का आयोजन करने हेतु आव्हान भी किया गया है।
सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार के तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।