एस एन श्याम/अनमोल कुमार
पटना। पटना में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छपरा के एक छात्र रिशु कुमार की बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दरमियान गोली से हुई मौत!
सचिवालय के डीएसपी 2 साकेत ने बताया किमार कि एस के पुरी पथाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित मकान नंबर 54 में चलने वाले हॉस्टल में रिशु और उसके साथियों द्वारा बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट किया जा रहा था। इसी दरमियां रिशु के एक साथी ने फायरिंग कर दिया। एक गोली हवाई फायरिंग की गई जबकि दूसरी गोली ऋषि को निशाना कर फायर किया गया जो रिशु के कंधे एवं जबड़े को छेदते हुए निकल गई। रिशु को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी होते इलाके में हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठी हो गई। रिशु के परिजनों ने हॉस्टल संचालक के बेटे पर रिशु की हत्या का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है सीसीटीवी कैमरे को खंघला जा रहा है।