रिपोर्ट- संतोष चौहान!
सुपौल:– आज दिनांक 24.12.2024 को अपराह्न् 2:30 बजे समाज कल्याण विभाग ,महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित जिला हाब फार एंपावरमेंट आफ वूमेन के तहत “नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर “जेण्डर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता हेतु समाहरणालय परिसर से जिला स्तरीय रैली एवं जागरूकता रथ को श्रीमती शोभा सिन्हा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0सुपौल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जिसमें रूपम कुमारी जिला परियोजना प्रबंधक, हरि नारायण कुमार जिला मिशन समन्वयक, जिला हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन,वन स्टाफ सेंटर एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय आई सी डी एस,बाल विकास परियोजना कार्यालय सुपौल के सभी कर्मियों तथा सेविका ने भाग लिया।