रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
हरलाखी के सभी भूमिहीन गरीबों को वास–आवास के लिए भूमि दे सरकार– कामरेड शशि यादव, बिहार विधान परिषद सदस्य
मधुबनी जिले के भाकपा माले हरलाखी प्रखंड इकाई ने जिले के सभी भूमिहीनों को सरकारी घोषणानुसार एकमुश्त 2 लाख रुपए देने, भूमिहीन परिवारों के लिए 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान तथा आर्थिक सर्वे के मुताबिक कैबिनेट से पास राज्य के गरीबों को लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत 2 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की योजना आदि के सवालों पर मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के भूमिहीन गरीबों को ठगना बंद करे। राज्य सरकार अपने किए गए वादों को पूरा नहीं करना चाहती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं भूमिहीनों को वास–आवास के लिए 5 डिसमिल भूमि देने का वादा किया था। लेकिन इतने वर्षों में राज्य के एक करोड़ से अधिक भूमिहीन गरीबों के लिए राज्य सरकार ने धरातल पर कुछ भी नहीं किया है। वहीं सरकार ने आर्थिक सर्वे के उपरांत कहा था कि लघु उद्यमी योजना के तहत गरीबों को स्वावलंबी बनाने के लिए दो लाख रुपए की सहयोग राशि देंगे, इसके क्रियान्वयन के कोई आसार नजर नहीं आ रहा है। भाकपा–माले ने हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत गरीबों के सवालों को निरंतर उठाया है। हम इन प्रश्नों को बिहार का सबसे प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बना कर रहेंगे।
वहीं भाकपा–माले मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ही भांति राज्य सरकार के लिए गरीबों–दलितों के सवाल मायने नहीं रखता। कॉरपोरेट और उद्योपतियों के सुविधानुसार नीतियां बनाने में सरकार की तत्परता देखने योग्य होती है। लेकिन जब सवाल किसानों, गरीबों, भूमिहीनों और रोजगार का होता है तो सरकार का आचरण बिल्कुल नाकारात्मक हो जाता है। बिहार के गरीबों को लम्बे अरसे से भाजपा–जदयू की डबल इंजन सरकार ने उपेक्षित रखा है। बिहार के भूमिहीन गरीबों के सामाजिक, आर्थिक न्याय की गारंटी करनी होगी। बिहार की जनता सरकार की वादा खिलाफी के कारण उसे आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से जरूर अपदस्थ करेगी।
वहीं माले नेता मयंक कुमार ने कहा कि सड़क से सदन तक माले ग़रीबों के प्रश्न पर लड़ती रही है। नीतिश सरकार मूलतः गरीब–दलित विरोधी है। इस सरकार को हटाए बिना गरीबों के हक और अधिकार को सुनिश्चित नहीं किया जा सकता।
आयोजित सभा की अध्यक्षता माले नेता संतोष कामत व संचालन हरलाखी प्रखंड माले प्रखंड सचिव मदन जी ने किया।
सभा को संबोधित बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित, मधवापुर प्रखंड सचिव कामेश्वर राम, लखींदंर सदाय बुचन ठाकुर, रामाशीष राम, संतोष कामत, सहित कई लोग ने किया।
मौके पर रामसेवक ठाकुर, खेदुरू राउत, रामलखन ठाकुर, राजकुमार साह, बद्री पासवान, राउडी मंडल, बेचन दास, रामधारी दास, बिल्ट महतो सहित सैकड़ों प्रदर्शन कारी उपस्थित थे।