रिपोर्ट- अमित कुमार!
भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने राजद और कांग्रेस पर 65% आरक्षण के मुद्दे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल और लालू यादव ने 15 साल शासन किया, लेकिन आरक्षण पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने काका कालेलकर रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसे 30 साल तक ठंडे बस्ते में डाल दिया।
दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद सरकार में रह चुके हैं, लेकिन आरक्षण पर कुछ नहीं किया। उन्होंने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने दिया और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला भी मोदी सरकार ने किया।
भाजपा नेता ने कहा कि 65% आरक्षण का फैसला नीतीश कुमार सरकार ने लिया है और मामला न्यायालय में लंबित है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सत्ता में रहते कुछ नहीं करते और अब आरक्षण पर राजनीति कर रहे हैं।
दिलीप जायसवाल ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है और राजद व कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा के साथ है और आगामी चुनावों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।