Search
Close this search box.

अंगप्रदेश में नजर आया बन्द का असर, सड़को पर जमकर प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट

किसान बिल के खिलाफ किसान सहित विपक्षी किसान के समर्थन में भारत बंद को लेकर भागलपुर में सड़क पर उतरे और केन्द्र सरकार के खिलाफ किसान बिल को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के किसान बिल को काला बिल बताते हुए केन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये और बिल वापसी तक अनवरत आंदोलन जारी रखने की बात कही।वही नवगछिया मे भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान भारत बंद को लेकर भागलपुर मे भी आंशिक असर दिखाई दिया लेकिन किसान बिल के खिलाफ लोग जहाँ गोलबंद दिखे वहीं सभी विपक्ष पार्टियों ने घूम -घूमकर सभी दुकानों को बंद कराया।

किसानों के भारत बंद को कई राजनीतिक दलों का समर्थन…….आंदोलन की आड़ में उपद्रव की आशंका

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा आहूत भारत बंद को बिहार में महागठबंधन के अलावा अन्य और भी कई दलों का समर्थन प्राप्त है।इसी कड़ी में भागलपुर बंद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी कि गई है।सभी मुख्य चौक- चौराहों और पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात की गयी है। वहीं आंदोलन के बहाने संभावित उपद्रव को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस बलों को चौकन्ना रहने के भी निर्देश दिए हैं।यही नहीं एसएसपी ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की बात कही है।एसएसपी ने कहा कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना और आम लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखना है।

Leave a Comment

और पढ़ें