संतोष पांडेय की रिपोर्ट
लखीसराय जिले के शहीद द्वार के निकट विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान बंदी का समर्थन करते हुए मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया। कांग्रेस नेता अमरीश कुमार अनीस ने कहा कि देश के सबसे बड़े सेक्टर खेती कारपोरेट को नीलाम करने की नीयत से तीन विधेयकों को लोकतांत्रिक तरीके से संसद में पास करा किसानों पर अत्याचार किया गया है। ताकि किसान द्वारा उपजाया गया अनाज अन्नदाता के हाथों से निकलकर कारपोरेट के हाथों में चला जाए।उसकी मर्जी से खेती हो,साथ ही बड़े पूंजीपतियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं का अधिक भंडारण कर लेने के बाद उनकी मर्जी के हिसाब से मूल्य लगाकर बेचा जा सके।इससे करोड़ों लोगों के सामने खाद्य संकट पैदा हो जाएगा।जिसके विरोध में पूरा देश के किसानों में उबाल है।और जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।हालांकि अहले सुबह से ही राजद से भगवान यादव,कांग्रेस के महेश यादव, अमरेश कुमार अनीस, जाप से अजय कुमार, अनिल कुमार सहित विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता उपस्थित हैं।