Search
Close this search box.

भोजपुर- मारपीट में जख़्मी युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

भोजपुर में मारपीट में जख्मी युवक की मौत

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में बुधवार की सुबह घाटी की घटना

आरा। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में दो दिन पूर्व हुई मारपीट में जख्मी एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए के दौरान पटना के दौरान पटना के निजी अस्पताल में गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी राम बदन मेहता का 35 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र कुमार मेहता उर्फ चुन्नू है एवं वह कंपटीशन की तैयारी करता है। इधर मृतक के पिता राम बदन मेहता ने बताया कि उनके पड़ोसी उनके जमीन से होकर व घर मे घुसकर अपने घर मे आना-जाना करते है। बुधवार की सुबह जब उनका लड़का सतेन्द्र कुमार मेहता उर्फ चुन्नू दरवाजे पर बैठा था और वह लोग घर में घुसकर अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी उसने आने-जाने से उन्हें रोक दिया। इसी बात पर उनके लड़के से कहासुनी हुई। इसके उनके पड़ोसी ने अपने भाइयों एवं मां के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनके बेटे को अधमरा कर दिया था। इसके बाद परिवार वालों ने फोन के इसकी सूचना उन्हें दी थी। सूचना पाकर जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके बेटे का सिर फटा हुआ व मुंह नाक से खून बह रहा है एवं बेहोशी हालात में जमीन में पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन उसके शव को वापस आरा सदर अस्पताल ले आए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। वही दूसरी तरफ मृतक के पिता राम बदन मेहता ने अपने पड़ोसी राकेश यादव,मुकेश यादव,रमेश यादव सहित उनकी मां पर अपने घर में घुसकर आने जाने से मना करने पर अपने बेटे की लाठी डंडों से पीट-पीटकर जख्मी के करने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है। वही उनके द्वारा गड़हनी थाना में बुधवार को मुकेश यादव,राकेश यादव,रमेश यादव एवं उनकी मां उर्मिला कुंवर के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है। अपने दो भाई वह दो बहन में छोटा था। मृतक के परिवार में मां कमला देवी,पत्नी चांदनी देवी व दो पुत्री शिवानी,शारदा एवं एक पुत्र रूद्र है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां कमला देवी,पत्नी चांदनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें