रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
ज़ख्मियों में चाचा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह अटिगा कार व बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक से बाहर चाचा-भतीजे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद पर दिन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। वही जख्मी दूसरे युवक का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही सिंह गांव निवासी धनराज पासवान का 25 वर्षीय पुत्र चितरंजन पासवान एवं उसी गांव के निवासी गणेश राम का 23 वर्ष से पुत्र राजा बाबू है एवं दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते है। इधर जख्मी राजा बाबू के भाई धनजी ने बताया कि वह दोनो चाचा-भतीजा अपने गांव से बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए महुली घाट जा रहे थे। उसी बीच पीपरा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही अटिगा कार से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रह गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चाचा चितरंजन पासवान की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। वही जख्मी भतीजे राजा बाबू का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।