मोकामा- परम पूज्य मौनी बाबा के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा के साथ विश्व कल्याणार्थ श्री विष्णु महायज्ञ शुरू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– मोकामा के महेंद्रपुर हाथीदह में 7 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हो चुकी है!
देश विदेश में पटातिष्ठित संत परम पूज्य मौनी बाबा के सानिध्य में जाला दास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में यज्ञशाला का निर्माण किया गया है, जबकी मुख्य द्वार के ठीक सामने भव्य पंडाल बनाकर संगीतमय राम कथा, प्रवचन आदि की व्यवस्था की गई है, उसी के बिल्कुल करीब अन्न क्षेत्र स्थापित है जँहा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के खाने और प्रसाद ग्रहण करने की वयवस्था की गई है!
कहा जाता है की मौनी बाबा ने अपने जीवन काल के 40 से अधिक वर्षो तक बिल्कुल मौन रहकर साधना की और सिद्धियां प्राप्त की! उनके दर्शन पूजन व उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद दीक्षा का कार्यक्रम भी रखा गया है!
वहीं अयोध्या और वृन्दावन से आये महंथ फूल बाबा, व दीदी मांडवी अनुचरी द्वारा भाव विभोर कर देने वाला राम कथा और प्रवचन किया जा रहा है!
इस आयोजन में पुरा हाथीदह पंचायत व आसपास के कई गाँव के लोग एक जुट हैँ! कलश यात्रा की शुरुआत राजेंद्र सेतु के नीचे ठीक पास और पूर्व दिशा में स्थित जाला दास ठाकुरबाड़ी से हुई जो और गंगा जी से कलश में जल भरकर भगवती स्वरूपा कन्याएँ और महिलाएं गाँव का भ्रमण करते हुये बाटा मोर से NH 31 होकर हाथीदह स्टेशन होकर दुःख हरण स्थान होते हुये परिक्रमा पूर्ण कर यज्ञ मंडप पहुँची जहाँ कलश स्थापित कर यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गई! जो अगले सात दिनों तक जारी रहेगा और श्रद्धालु अध्यात्म की अलौकिक दुनियाँ में गोते लगाते रहेंगे!

बाइट :- महंथ फूल बाबा
बाइट :- दीदी मांडवी अनुचरी

Leave a Comment

और पढ़ें