Search
Close this search box.

गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रूपये की भारी बढ़ोतरी, किसानों से अपील गेहूँ की अधिकाधिक करें बुआई!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। भारत सरकार द्वारा गेहूँ के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में 150 रूपये प्रति क्विंटल की भारी बढ़ोतरी की गई है | आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य रू. 2425 प्रति क्विंटल की दर से सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूँ की खरीद की जाएगी तथा किसान भाइयों से अनुरोध है कि बढ़ी हुई दर का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक गेहूँ की बुवाई करें | बिहार मे रबी फसलों की बुवाई का कुल क्षेत्रफल लगभग 40 लाख हेक्टेयर है जिसमें से करीब 26 लाख हेक्टेयर में गेहूँ की बुवाई होती है |
बिहार में कृषि विभाग के डी बी टी पोर्टल पर पंजीकृत किसान नजदीकी सरकारी गेहूँ खरीद केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- प्रति क्विंटल की दर की दर से गेहूँ बेचकर सीधे अपने बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर भुगतान प्राप्त कर सकते है। भारतीय खाद्य निगम सभी राजस्व जिलों में पर्याप्त गेहूँ खरीद केंद्र स्थापित करेगी तथा बिहार सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों(पैक्स) एवं व्यापार मण्डल के द्वारा हर पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर गेहूँ खरीद केंद्र स्थापित करेगी ।
समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ ऑन लाइन ही सम्पन्न की जाएगी। भू-स्वामी किसान( रैयत) तथा बटाईदार(गैर रैयत) किसान दोनों ही कृषि विभाग बिहार सरकार के डी बी टी पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर धान अथवा गेहूँ बेचने हेतु पंजीकरण कर सकते है तथा प्राप्त पंजीकरण नंबर से सहकारिता विभाग के पोर्टल https://esahkari.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते है। वे किसान जिन्होंने पहले ही धान अथवा गेहूँ बिक्री हेतु कृषि विभाग बिहार सरकार के डी बी टी पोर्टल पर पंजीकरण करवा रखा है उनको दुबारा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, ऐसे किसान सीधे ही सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है । पंजीकरण में किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन 18003456194, 1800 1800 110 (Toll Free) या 0612-2506307 पर संपर्क किया जा सकता है। पंजीकरण हेतु आधार संख्या मोबाईल नंबर तथा भूमि की विवरणी दर्ज करने की आवश्यकता होती है तथा पंजीकरण प्रक्रिया बिल्कुल आसान है। किसान भाइयों से सरकार द्वारा अपील है कि वे अधिक से अधिक क्षेत्रफल पर गेहूँ की बुवाई करें, सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूँ लाकर देश की खाद्य सुरक्षा का हिस्सा बनें तथा सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति कुंतल की दर का लाभ उठायें । भुगतान आपके बैंक खाते में 48 घंटे के अंदर क्रेडिट कर दिया जायेगा ।

Leave a Comment

और पढ़ें