रिपोर्ट- अमित कुमार!
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मीडिया में उनके जनसुराज में शामिल होने की खबर को पूरी तरह से भ्रामक बताया है। राजू तिवारी ने कहा कि यह सब एक षड्यंत्र के तहत फैलाया जा रहा है और इस खबर को चलाने वाले लोगों को वह लीगल नोटिस भेजने जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोजपा (रामविलास) चिराग पासवान के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रही है और वह पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।
राजू तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत लोजपा से की थी और पार्टी को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई थी कि तीन सांसद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी को कमजोर करने के इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
बाइट्स:
- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
लोकेशन: पटना