Search
Close this search box.

रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग द्वारा छठ व्रतियों को दी जा रही मदद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने पावन पर्व छठ के अवसर पर प्रातः 8 बजे शालीमार स्वीट्स के दक्षिण शाओमी मोबाइल M/S A&A Raj स्टोर के सामने, कंकड़बाग कॉलोनी में व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का मुफ्त वितरण किया। इसमें सूप, नारियल, साड़ी, और कपड़े के थैले का वितरण शामिल था।

इसके साथ ही, क्लब के नियमित प्रोजेक्ट “Say No to Plastic” के अंतर्गत 151 कपड़े के थैले भी वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष राज किशोर सिंह, कंवेनर नितेश मिश्रा, सचिव गोविंद, पीडीजी डॉ. राकेश प्रसाद, पी पी किरण कुमारी, पी पी डॉ. दीप्ति सहाय, पी पी डॉ. राकेश कुमार, पी पी डॉ. शंकर नाथ, पी पी शंभु नाथ सिंह, पी पी रवि शेखर सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, शैलेश कुमार बंटी, निरंजन कुमार, गरिमा मिश्रा और संगीता कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और सहयोग किया।

Leave a Comment

और पढ़ें