रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचखाना गांव में बिजली की चपेट में आजाने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अधेर सुबह सोच के लिए घर से निकल कर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पिछे के बगीचे में गया हुआ था। जहां उपर से गूजर रही 12000 बोल्ट बिजली की तार पहले से टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। जिस बात से बेखबर अधेर जैसे ही बगीचे में सोच के लिए आगे बढ़ा बिजली की टूटी हुई बिजली प्रबाहीत तार के चपेट में आ गया। जिस से उनकी मौत मौके पर हो गई। कुछ देर बाद बगीचे के तरफ गए बच्चों का नजर बगीचे में गिरे पड़े अंधेर के उपर पर परा तो बच्चों ने जोर जोर से सोर मचाने लगा। बच्चों के सोर सुनकर बगीचे में लोगों की भीड़ जमा हो गया। जमा लोगो के द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जाने लगा। लेकिन तब तक दे हो चुका था और अंधेर की मौत हो चुकी थी। लोगो ने इस बात कि जानकारी अरेर थाना पुलिस को दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना को लेकर जांच परताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान सरोवर पंडित, 47 वर्ष, पिता राम प्रताप पंडित, गांव बिचखाना, थाना अरेर के रूप में किया गया है। मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्री है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नि लीला देवी सहित पुरे परिवार का रो रो कर बूरा हाल है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के कुप्रबंधन और कुव्यवस्था के खिलाफ शव को सरक पर रख कर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग करते हुए सरक को बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया। जिसे धंटो समझाने बुझाने के बाद सरक को जाम से मुक्त कर दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा पड़ा है। इस बाबत अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि ने बताई है की आबस्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया जाएगा।