आरा/आशुतोष पाण्डेय
आज दिनांक 3.11.2024 को फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अंतर्गत भोजपुर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर (तरारी विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर) बीएलओ द्वारा स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया। स्पेशल कैंप के दौरान बीएलओ द्वारा निर्वाचक सूची में नाम पंजीकरण, विलोपन, संशोधन आदि हेतू विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर एवं संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कई मतदान केंद्र पर स्पेशल कैंप का निरीक्षण किया गया।

अगला स्पेशल कैंप का आयोजन 23.11.2024 (शनिवार )एवं 24.11.2024 (रविवार )को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
विदित हो कि दावा /आपत्ति का अंतिम तिथि 28.11.2024 है।अतः दावा /आपत्ति की अंतिम तिथि तक अहर्ता प्राप्त योग्य नागरिक निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतू फॉर्म 6, मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों का विलोपन हेतू फॉर्म 7 एवं एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा या एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में शिफ्टिंग, निर्वाचकों का विवरणी में संशोधन, डुप्लीकेट ईपिक एवं दिव्यांग निर्वाचक का मार्किंग हेतू फॉर्म 8 आवश्यक दस्तावेज के साथ संलग्न कर ऑफलाइन आवेदन अपने बीएलओ को दे सकते हैं!या ऑनलाइन आवेदन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से कर सकते हैं।