अररिया- महज 9 हजार कर्ज चुकाने के लिये माँ बाप ने दूधमुंहे बच्चे को बेचा!

SHARE:

रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!

अररिया – अररिया में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां कर्ज चुकाने को लेकर एक मजबूर मां-बाप ने अपने दुधमुहे बच्चे को महज 9 हजार में बेच दिया। ये बात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बच्चे को बरामद कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। ये मामला जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के वार्ड नंबर 6 का है। मिली जानकारी के अनुसार पचीरा के मो हारून ने किसी फाइनेंस कंपनी से 50 हजार रुपये का लोन लिया था। जब लोन की राशि को वापस नहीं लौटा पाया तो फाइनेंस कंपनी के लोग बार बार रुपये वापस लौटने का दबाव बना रहे थे। जब हारून को कर्ज चुकाने का कोई रास्ता नहीं नजर आया तो उसने दिल दहला देने वाला कदम उठाया। और अपने डेढ़ वर्षिय बच्चे गुफरान को मात्र 9 हजार रुपये में डुमरिया निवासी मो आरिफ के हाथों बेच दिया। हालांकि जैसे ही यह मामला पुलिस के पास पहुंचा अब पीड़ित माता-पिता अपने बयान से पलटने लगे हैं। और उनका कहना है कि हमने बच्चों को नहीं बेचा है। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा बच्चा पास में ही मेरा ससुराल है जो बच्चे का ननिहाल है वहां गया हुआ था। और वहां से ही मामा के परिवार वालों ने बच्चों को डुमरिया निवासी आरिफ के पास भेज दिया। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि बच्चों को बेचना नहीं गया है। जब इस बात को लेकर डुमरिया स्थित वार्ड नंबर 10 के मोहम्मद आरिफ से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरा भरा पूरा परिवार है मुझे दूसरे बच्चे की क्या आवश्यकता जो हम बच्चे को खरीद करेंगे। उन्होंने बताया कि पचीरा गांव का हारून जिनका यह डेढ़ वर्ष का बच्चा गुफरान है वह हमारा रिश्तेदार ही है। जब मेरी पत्नी पचीरा गांव गई थी तो वहां बच्चे के ननिहाल वालों ने कहा कि इसकी मां का इसके बाद और एक बच्चा छोटा है। और इसे अभी पालने में दिक्कत हो रही है। तो यह अपने पास लेकर चले आए और बच्चे का इलाज करा कर उसका लालन पालन करना शुरू कर दिया था। लेकिन इसी बीच यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ की बच्चे को बेच दिया गया है। आरिफ ने भी इस बात से इनकार किया के उसने कोई खरीद फरोख्त नहीं की है। पुलिस आकर बच्चे को अपने साथ ले गई। बच्चे को खरीदने का मामला निराधार है।
बच्चे को बेचे जाने का मामला वायरल होने की जानकारी आम लोगों के साथ पुलिस को लगी। तब पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई। रानीगंज पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चा डुमरिया गांव के वार्ड नंबर दस में मो आरिफ के घर में है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डुमरिया जाकर बच्चे को बरामद कर लिया। और बच्चे को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया।
इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा थाना अध्यक्ष को मिली थी। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली एक पुलिस टीम को डुमरिया गांव भेजा गया। टीम ने आरिफ के घर से बच्चे गुफरान को सकुशल बरामद कर लिया। इस घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चों की माता-पिता बच्चे को बेचे जाने की बात से मुकर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रानीगंज क्षेत्र में ही कुछ महीने पहले बच्चा बेचने के का मामला प्रकाश में आया था। इसलिए इस मामले को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है कि इस के पीछे सत्य क्या है। ताकि दोषी पर कार्रवाई की जा सके।
बाइट – पीड़ित मां
बाइट – मो हारून, पीड़ित पिता
बाइट – मो असरफ, पीड़ित का रिश्तेदार,
बाइट – मो आरिफ, आरोपी, डुमरिया गांव।
बाइट – रामपुकार सिंह, एसडीपीओ, अररिया।
पचीरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, महेंद्र मंडल ने भी बताया कि बच्चा बेचने का मामला सत्य प्रतीत नहीं होता है।

Join us on:

Leave a Comment