जिलाधिकारी ने किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान

सुपौल:- सुपौल समाहरणालय परिसर से रबी महाभियान 2024-25 के अवसर पर कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो के लिए किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, रबी फसलों की तकनीकी जानकारी, जैविक खेती को प्रोत्साहन, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं फसल विविधीकरण से संबंधित जानकारी दी जाएगी तथा फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुपौल, अपर समहर्ता सुपौल, जिला कृषि पदाधिकारी सुपौल, उप परियोजना निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सुपौल सहित कृषि विभाग के सभी आत्मा कर्मी उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment