रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!
सुपौल:- आज दिनांक 02.11.2024 को पूर्वा0 11:00 बजे समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में ‘‘सतर्कता अभिचेतना सप्ताह’’ के तहत् कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान/वरीयतम पदाधिकारी तथा सभी पदाधिकारी/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संबंधी संकल्प दिलाया गया। उक्त अवसर पर कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।