रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!
सुपौल :- राघोपुर थानाक्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत वार्ड संख्या 1 देहपौरी गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जहां ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 80 वर्षीय जगदीश दास के रूप में की गई। जानकारी अनुसार घटना सहरसा से फारबिसगंज की ओर जा रही ट्रेन से सुबह करीब 7 बजे घटित हुआ, जब वह अपने घर से किसी सीएसपी बृद्धा पेंसन का रुपया निकालने जा रहा था। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में मृतक को घर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बहरा था और उसे कम दिखाई दे रहा था। बताया कि परिजन रेलवे प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्रवाई के डर से कुछ कहने से बच रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है। लोगों ने बताया कि मृतक को एक मात्र पुत्र है वह भी चार दिन पूर्व दूसरे राज्य रोजी रोटी के तलाश में गया था। इसलिए दाहसंस्कार में उसकी पत्नी ने ही उसे मुखाग्नि दी है।