मासूम बालक को सांप ने डंसा, नाजुक हालात में ईलाजरत!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष चौहान!


सुपौल :- जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत नरहा गांव वार्ड 2 में गुरुवार की रात्रि घर से बाहर खेलते समय एक 7 वर्षीय बालक राजा कुमार को सांप ने डस लिया। घटना के बाद, बच्चे के परिजनों ने उसे तुरंत सांप सहित रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया।
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता ने बच्चे की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उसका इलाज तुरंत शुरू कर दिया। लेकिन डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है, लेकिन उसे 8 घंटे तक विशेष निगरानी में रखा गया है ताकि उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा सके। इस घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे के पिता फिंगलास पंचायत के नरहा गांव वार्ड 2 के निवासी विजय यादव ने बताया कि उनका बेटा राजा घर के बाहर खेल रहा था उसी समय यह घटना घटित हुई है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें