गाड़ी का शीशा तोडकर पत्रकार, अनमोल कुमार का मोबाईल और डिजिटल बैग ले उड़े चोर, पुलिस पता लगाने में विफल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- न्यूज़ डेस्क!

मोकामा ( पटना) । विजयादशमी के दिन दोपहर 2 से 3 बजे अपराहन पंजाब नेशनल बैंक, मोकामा के समीप एक फैमिली रेस्टोरेंट में बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ( संबद्ध – आई एफ डब्ल्यू जे) के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार, गया नगर निगम के लेखा पदाधिकारी, गौतम कुमार और उनके पुत्र, वंश कुमार जब भोजन करने गए, इसी बीच कुछ शातिर चोर उच्चको ने काले रंग के जगुआर कार संख्या -BR02BH9946 का शीशा तोड़ कर पत्रकार अनमोल कुमार का मोबाईल संख्या – 9308470474 IMEI 865212054081042 और वंश कुमार का 12000/ मूल्य का डिजिटल बैग, चार्जर, पावर बैक, नये कपड़े और नकद लेकर फरार हो गया। जब पत्रकार थाना पहुंचे, तो सभी लोग रावण बध सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे, तभी एक दारोगा, संतोष कुमार ने सनहा दर्ज संख्या 247 कर जांचकर्ता, डोली कुमारी को बनाया। उन्होंने ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी भी किया। पंजाब नेशनल बैंक बन्द रहने के कारण सीसीटीवी का निरीक्षण नहीं नहीं किया गया।
दूसरे दिन जब पत्रकार अनमोल कुमार थाना प्रभारी से मुलाकात किया, तो आवेदन पत्र मांगा गया, नहीं मिलने पर दोबारा आवेदन पत्र लिखकर प्राथमिकी संख्या – 445/24 दर्ज किया गया। जांचकर्ता सत्यम् कुमार को बनाया गया। पुनः सत्यम् से मुलाकात करने पर जांच हो रही है जरूर पडने पर बुलाया जाएगा कहकर बात टाल दिया गया। मेरे द्वारा सीम बन्द कर दूसरा मोबाईल आज चालू किया गया है। पुलिस इस मामले में विफल साबित हो रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें