रिपोर्ट – अमित कुमार!
आज पटना के हिंदी भवन से ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया। पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रेशेखर सिंह ने 8 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डा. चंद्रेशेखर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इन जागरूकता रथों के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, ताकि वे समाज में बेहतर तरीके से शामिल हो सकें और विभिन्न सरकारी लाभ प्राप्त कर सकें।