सिविल सर्जन कार्यालय के पास बियर के साथ पकड़ा गया स्वास्थ्यकर्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद में सिविल सर्जन कार्यालय के समीप हुलासगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी विकास कुमार आपने एक अन्य सहयोगी के साथ बियर के साथ पकड़ा गया है। स्वास्थ्य कर्मी अपनी गाड़ी में छह बोतल बीयर लेकर जा रहा था। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा युवक अपने साथ बीयर लेकर जा रहा है। जब उसकी सघन तलाशी ली गई तो एक झोला में छह केन बियर मिला। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक हुलासगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य कर्मी निकला है। फिलहाल पुलिस इस युवक से सघन पूछताछ कर रही है। युवक द्वारा बियर बेचने वाले व्यक्ति का नाम का भी खुलासा किया गया है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब और बियर का खेल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस सिलसिले में एक स्वास्थ्य कर्मी भी बियर के साथ पकड़े गए हैं। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस स्कॉर्पियो को जप्त करते हुए गिरफ्तार दोनों से सघन पुछताछ तक कर रही है।
Byte – सतीश कुमार, ड्राइवर

Leave a Comment

और पढ़ें