दरभंगा- सेंट आर-सेटी बहादुरपुर में बैंक के 115वें स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय आर-सेटी बाजार का आयोजन।

SHARE:

दरभंगा संवाददाता:- लक्ष्मण कुमार!

दरभंगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेंट आर-सेटी, बहादुरपुर, दरभंगा परिसर में जिला स्तरीय आर-सेटी बाजार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले विभिन्न उत्पादों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनमें मशरूम उत्पाद, अगरबत्ती प्रोडक्ट्स, मिथिला पेंटिंग वर्क्स के कपड़े तथा पर्यावरण हितैषी जूट बैग प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विकास कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और आर-सेटी से प्रशिक्षित उद्यमियों से संवाद किया। श्री कुमार ने उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा कि किस तरह सीमित संसाधनों से शुरुआत कर उन्होंने अपने उत्पादों को बाजार में स्थापित किया है और निरंतर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी श्री अमिताभ, आर-सेटी के निदेशक श्री संजय सिंहा, फैकल्टी श्रीमती नीतू कुमारी, कार्यालय सहायक श्री नीतीश कुमार सहित आर-सेटी के सभी स्टाफगण मौजूद रहे। अतिथियों ने प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में बैंक द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने स्टॉलों पर प्रदर्शित उत्पादों में रुचि दिखाई और खरीदारी भी की। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना और उनके उत्पादों को बाजार से जोड़ना रहा, जिसमें आर-सेटी बाजार पूरी तरह सफल रहा।

Join us on: