रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-मुंगेर: बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में मधुबनी जिले में 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए मुंगेर जिले के चयनित 34 कलाकारों का दल सोमवार को रवाना हुआ। अपर समाहर्ता (एडीएम) मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कलाकारों की टीम को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
इस मौके पर एडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर जिला उत्सव 2025–26 के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों एवं बच्चों का चयन राज्य स्तरीय मंच के लिए किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुंगेर की यह प्रतिभाशाली टीम राज्य स्तर पर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित करेगी।
जिला कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की पदाधिकारी सुकन्या ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मुंगेर से कुल 34 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जिनमें छह दल नायक हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध कला एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना और युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना है।
बाइट सुकन्या जिला कला, संस्कृति
एवं युवा विभाग की पदाधिकारी
वहीं कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे प्रतिभागियों ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वे पूरी तैयारी के साथ जा रहे हैं। प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें बड़े मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।



