रिपोर्ट – अमित कुमार
पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और शहर डेंगू के हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। इस स्थिति को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रेशेखर सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डा. सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा वार्डों में नियमित रूप से छिड़काव किया जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा को समाप्त किया जा सके। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने आसपास पानी का जमाव न होने दें और कीरोसिन तेल का छिड़काव करें, जिससे मच्छरों के प्रजनन के स्थानों को नष्ट किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि डेंगू के प्रसार को नियंत्रित किया जाए। जनता के सहयोग से हम इस संकट पर काबू पा सकते हैं। कृपया अपने क्षेत्रों में सफाई बनाए रखें और प्रशासन द्वारा सुझाए गए उपायों का पालन करें।”