अनिल शर्मा की रिपोर्ट
नवादा : जिले रूपौ थाना अंतर्गत बेनीपुर के जंगल से पुलिस ने दो शव बरामद किया है, दोनों लाशों की पहचान नहीं हो सकी है, रूपौ थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेनीपुर गांव के जंगल की ओर दो लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की हत्या क्यों हुआ है यह पता नहीं चल सका है, दोनों के शरीर पर गहरी मारपीट का जख्म है, सूचना मिल रही है कि एक व्यक्ति बेनीपुर गांव का है व दूसरा व्यक्ति भीखमपुर का रहने वाला है, लेकिन पुलिस लाश को सही तरीके से पहचान नहीं कर सकी है। रात के अंधेरे में होने के कारण लाश की पहचान करना मुश्किल हो रहा है, दोनो के परिजन रूपौ थाना में आवेदन देकर गायब होने की सूचना दिया था, इसी के आधार पर आशंका व्यक्त किया जा रहा है, पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है, जानकारी के अनुसार बेनीपुर के अशोक राजवंशी और भीखमपुर बच्चू राजवंशी का शव बरामद किया गया है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।