मोकामा के हाथीदह में झाड़ी से गांजे की खेप पुलिस ने की बरामद!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

नालंदा – मोकामा के हाथीदह थानाध्यक्ष पद सम्हालते है एक्शन में नजर आ रहे हैँ, जहाँ गश्ती का क्रम बढ़ाया गया है तो वहीं नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की कावायद भी नये थानाध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा तेज कर दिया गया है, इसी क्रम में वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीती रात NDPS अभियान के तहत, बड़ी सफलता हाथीदह थाने को मिली ज़ब हथिदह स्टेशन के सामने दुःख हरण बाबा मंदिर के पास एक झाड़ी में छुपाकर रखे गये गांजे के खेप को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और सब इंस्पेक्टर मधुरेंद्र कुमार ने जब्त कर लिया! थानाध्यक्ष ने बताया की
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में गांजे की खेप हमने जब्त की है, परंतु तस्कर पुलिस की सक्रियता देख गाँजा को झाड़ी में छुपाकर फरार हो गये थे!

Byte – दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह

Join us on:

Leave a Comment