अपनी मांगो को लेकर मोकामा में कुलियों का जोरदार प्रदर्शन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

मोकामा कुली विश्राम गृह में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर मंडल के कुलियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री से कुलियों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की।जन शक्ति रेलवे कुली यूनियन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन में दानापुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के कुलियों ने शिरकत की।कुलियों ने प्रधानमंत्री से देश के लगभग बीस हजार कुलियों की मांगों पर सहानुभूति निर्णय लेने की मांग की है।कुलियों का कहना है कि आज के जमाने में कुली बेरोजगार हो गए हैं।वे सिर्फ यात्रियों के लिए चलंत सूचना केंद्र बनकर रह गए हैं।ऐसे में कुलियों की मांग नहीं पूरी होने पर खुदकुशी ही एक मात्र रास्ता शेष है।बाइट-अरुण कुमार,जोनल अध्यक्ष।

Join us on:

Leave a Comment