बेगूसराय-मोकामा-बाढ़ में क्रीमी लेयर मामले को सड़क पर उतरे लोग, बंद का व्यापक असर!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

-आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज आहूत भारत बंद का बाढ़ और मोकामा और घोसवरी में व्यापक असर रहा।शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही।सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा।मोकामा और बाढ़ में आरक्षण समर्थकों ने सड़क जाम पर प्रदर्शन किया और टायर जाकर विरोध जताया।भारत बंद को लेकर दिन भर जाम रहा।बाढ़ के मलाही और मोकामा के दरियापुर में आरक्षण समर्थक सड़क पर उतरे और नारेबाजी भी की।
आरक्षण पर सुप्रीम आदेश के खिलाफ पूरे भारत का दलित समाज भड़क उठा है।मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में दलित समाज सड़क पर उतर आया और सड़क जाम कर तीव्र विरोध किया। आंदोलनकारियों ने सरकार से पुरानी व्यवस्था कायम रखने की मांग की है!

बाइट-आरक्षण समर्थक।

Join us on:

Leave a Comment