रिपोर्ट – अमित कुमार
जदयू मंत्री सरवन कुमार कुमार ने कहा है कि “विपक्ष नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हैं उनके ऊपर लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, 2005 के पहले बिहार की स्थिति क्या थी और आज बिहार कहां से कहां पहुंच गया है यह उनको देखना चाहिए, जो आरोप लगाते हैं और टिप्पणी करते हैं, ,आज नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में सबसे पहले घर-घर नल जल की योजना हुई, बिजली हर घर में है सड़के जहां गढे हुआ करते थे उसकी स्थिति में काफी सुधार आई है, सड़कों के स्थिति में काफी सही हो गई है, गलियों की नालियों को पक्का करवाया, घर-घर में जो परिवार गरीबी के हालात में थे वहां के परिवार के सदस्यों को रोजगार दिलवाने का काम किया,
बाइट – जदयू मंत्री सरवन कुमार