रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार!
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शनिवार बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर में पूजा अर्चना की। नालंदा के उन्नति विकास और अमन शांति को लेकर कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा की बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि उन्होंने किसी संगठन प्रकार प्रतिबंध की बात नहीं कही थी बल्कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने उपद्रवियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके विरुद्ध ज्ञानबाग देखी जा रही है। भगवान के प्रति पूजा पाठ में बेखुद विश्वास रखते हैं। भगवान बजरंगबली के भक्त है। इस मौके पर जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने भी कहा कि किसी संगठन पर प्रतिबंध की बात नालंदा के सांसद के द्वारा नहीं कहा गया है और नालंदा में अमन चैन शांति का कायम रहे उपद्रवियों की मंशा को पूरा ना हो इसके लेकर आज पूजा अर्चना की गई।
बाइट।कौशलेंद्र कुमार सांसद
बाइट। ई सुनील जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा