रिपोर्ट अनमोल कुमार
नई दिल्ली : जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। इस बार भी उन्होंने ऐसा काम किया है जो हमेशा याद किया जाएगा। वैसे अब तक वो देश को ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग जैसे बड़े कॉम्पिटिशन में मेडल दिला चुके है। इस बार भी नीरज चोपड़ा ने एक और कारनामा किया है। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने दोहा में चल रही प्रतियोगिता के मेन्स जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर भाला फेंक कर ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। यह नीरज का गोल्ड विनिंग परफॉर्मेंस साबित हुआ। पिछले साल नीरज ने ज्यूरिख में डायमंड लीग का पहला गोल्ड जीता था।





4 thoughts on “दी गोल्डन बॉय – दोहा डायमंड लीग में दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा!”
cjc5vx
zvfrmx
sa3orb
13iu5t