भयंकर रूप ले सकता है चक्रवातीय तूफान ”तौकते” !

SHARE:

:-अनमोल कुमार

अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद एक शक्तिशाली चक्रवातीय तूफान ”तौकते” ने केरल और कर्नाटक में दस्तक दे दी है। इस चक्रवातीय तूफान ने केरल के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। वर्तमान में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी वर्षा हुई है जहां 75 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं चल रही है ।चक्रवर्ती तूफान ”तौकते” अभी भयंकर रूप लेने वाला है अगले 3 दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से टकराने की संभावना है और इसका असर देखा जा सकता है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के अनुसार चक्रवातीय तूफान ”तौकते” के अगले 6 घंटों में तीव्र और गंभीर तूफान में बदलने की संभावना है अगले 12 घंटे में अति गंभीर होने की संभावना है जबकि 18 मई को उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने और पोरबंदर तथा नालिया के बीच गुजरात तट पार करने की संभावना है इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी हैं ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें