सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का होगा सीधा प्रसारण, मीडिया कर्मियों के लिए एप लॉन्च !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : अनमोल कुमार

पटना (बिहार) :- सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के प्रधान न्यायाधीश एन बी रमन्ना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के सीधा प्रसारण पर गंभीरता से विचार किया जा रहा हैं।न्यायमूर्ति श्री रमन्ना ने इस संदर्भ में कहा कि कोई भी ठोस कदम उठाने से पहले शीर्ष अदालत के अपने सभी सहकर्मियों के साथ मिलकर विचार कर लेना उचित होगा. न्यायालय की सुनवाई में मीडिया कर्मियों को वर्चुअल तरीके से शामिल होने की अनुमति देने संबंधी एप्लीकेशन ऐप के लांच पर न्यायमूर्ति रमन्ना ने उक्त बात कही। देश में बढ़ते कोरोना प्रकोप के मद्देनजर अदालतीय कार्रवाई करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जा रहा है ताकि इस महामारी में अदालत की कार्रवाई जानने के लिए पत्रकारों को आना ना पड़े ऐप लॉन्च के मौके पर जस्टिस ने कहा कि लांच होने के बाद मीडिया कर्मियों को आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल ने बताया कि मोबाइल ऐप जल्द ही गूगल पर प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें