अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां की मौत पुत्र जख्मी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

नालंदा (बिहार) :- भागनबीघा थाना क्षेत्र के ब्रेकर के पास अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार मां बेटे को ठोकर मार दिया। इस घटना में जहां मां की मौके पर ही मौत हो गयी वही पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।परिजनों ने बताया कि पटना जिला के भदौर थाना के लालपुरा गांव निवासी कुंती देवी और उनका पुत्र रामू पासवान अपने बहनोंई के श्राद्ध कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर पटना से नूरसराय मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच भागन बीघा फोरलाइन पर अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया और फरार हो गया। इस घटना में मां कुंती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका पुत्र रामू पासवान बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भागन बीघा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें