रिपोर्ट: प्रीतम सुमन
अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप खड़ी बाइक में एक बालू लदे एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। घटना में बाइक चालक बाल -बाल बच गये। लेकिन बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार भरको गांव निवासी सुमन कुमार सुमन अपनी ग्लैमर बाइक पर सवार होकर भरको बाजार गया था ,जहां से खाद खरीदकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बालु लदे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक में धक्का मार दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना अमरपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, अवर निरीक्षक रामाश्रय प्रसाद पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं मौके से ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब रहा। सरपंच राकेश साह ने बताया कि बालू लोड कर चालाक बेखौफ होकर ट्रैक्टर चलाते हैं।