रिपोर्ट: आशुतोष सिंह
प्रभारी सीजीएम अनवर समीम की अदालत में आज नगर थाना कांड संख्या 188| 20 के नामजद अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ प्रियम कुमार ने सरेंडर कर दिया। अभियुक्त की जमानत अर्जी नामंजूर करते हुए प्रभारी सीजीएम ने मंडल कारा भेजने का आदेश दिया है । अभियुक्त पर अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर 10 मार्च 2020 की रात 9:00 बजे इस मामले के सूचक लोहिया नगर निवासी प्रभु साहनी के घर पर जाकर उसके पुत्र राजेश साहनी को बुलाकर ले जाकर गले में गमछा लगा कर मार डालने का आरोप है । घटना की नामजद प्राथमिकी सूचक प्रभु साहनी के द्वारा दर्ज कराई गई। हत्या के ही एक अन्य मामले में झगड़ा थाना कांड संख्या 288|| 20 के नामजद अभियुक्त झगड़ा थाना क्षेत्र के बजल पुरा निवासी विजय सिंह ने भी सरेंडर कर दिया अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा भेजने का आदेश प्रभारी सीजीएम ने दिया है उक्त अभियुक्त पर अन्य के साथ मिलकर अपने गोतिया चाचा लक्ष्मी सिंह की धारदार हथियार से मारकर हत्या करने का आरोप है । पैतृक संपत्ति हड़पने की नीयत से हत्या को अंजाम देकर अभियुक्त फरार चल रहा था। जब अदालत के द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया और संबंधित थाना पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जाने लगी तब कहीं जाकर अभियुक्त ने अदालत में कुर्की जब्ती से बचने के लिए सरेंडर कर दिया|