बांका :-आपसी विवाद में युवक को मारी गोली स्थिती गंभीर, रेफर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांका अमरपुर से प्रीतम सुमन

अमरपुर थाना क्षेत्र के मैघुआ बाछनी गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। जख्मी पवन मंडल का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डाक्टर मुकेश कुमार के द्वारा किया गया। वहीं जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर ज़ख्मी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी का पुत्र धर्मेन्द्र मंडल, देवराज मंडल एवं इनके मामा बमबम मंडल ने जान मारने की नियत से मुझपर गोली चला दिया। हालांकि गोली मेरे पैर में लगी जिस कारण मेरी जान बच गयी। वहीं पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी ने बताया कि पुर्व में उक्त युवक एवं इनके परिजनों ने मेरे पति की गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसमें जख्मी के पिता सीताराम चौहान समेत तीन लोग सलाखों के पीछे हैं। मेरे पुत्रों को बदनाम करने का साजिश रच रहे हैं।वहीं पंचायत में जल नल योजना के तहत दिये गये राशी का उपयोग नहीं किया गया था जिसपर बीपीआरओ ने बैठक कर वैसे वार्ड सचिव एवं क्रियान्वयन समिती पर सार्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया गया था। जिससे युवक स्वयं अपने पैर में गोली मारकर मेरे पुत्रों व रिश्तेदारों को झुठे केस में फंसाने का षडयंत्र रच रहे हैं। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि जख्मी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें