Report :- Anil Sharma
नवादा जिला गोविंदपुर है, जहां करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव की है। बताया जा रहा है कि अहले सुबह खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान दोनों पिता-पुत्र करंट की चपेट में आया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा गांव निवासी उदय कुमार और उसका 22 वर्षीय पुत्र संदीप राज सुबह खेत में सब्जी तोड़ रहा था, तभी खेत में गिरा विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में दोनों आ गया। ग्रामीण बता रहे हैं कि रात्रि में आंधी आया था जिससे कारण तार खेत में टूट कर गिरा था। जिससे यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।




