एबीवीपी के प्रदेश सह संगठन मंत्री का भागलपुर पहुंचने पर किया स्वागत!
Report- Dhiraj Sharma
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह संगठन मंत्री धीरज कुमार का केंद्र भागलपुर किए जाने के बाद पहली बार अंग की धरती पर आना हुआ।अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशन पहुंचकर उनका स्वागत किया गया एवं नए केंद्र के लिए शुभकामनाए प्रेषित की गई।
एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि धीरज जी पूर्व में विद्यार्थी परिषद में एक कार्यकर्ता के रूप में जुड़कर विभिन्न दाइत्यों का निर्वहन किया उसके पश्चात वे संगठन की सेवा हेतु पूर्णकालिक निकल गए,कई वर्षों तक पूर्णकालिक जीवन व्यतीत करते हुए वर्तमान में वे बिहार के प्रदेश सह संगठन मंत्री हैं।
प्रदेश सह संगठन मंत्री का केंद्र भागलपुर बनाए जाने पर जिले भर के कार्यकर्ताओं में हर्ष है।
वहीं स्वागत के दौरान विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे,नगर मंत्री कपिस शर्मा,नगर सह मंत्री निखिल सिंह,मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष सुंदरम सिंह,उपाध्यक्ष सत्यम झा,आदित्य राज,रोहित राज,दीपक रॉय आदि मौजूद थे




