किसान सभा का जिला सम्मेलन 14 – 15 मार्च को जयनगर मे आयोजित होगा, सम्मेलन को लेकर कमिटी गठित!

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के जयनगर मे बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉन्सिल जयनगर की बैठक व्यापार मंडल जयनगर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता मे एवं पर्यवेक्षक कॉमरेड रामजी यादव व जिला अध्यक्ष बिहार राज्य किसान सभा मधुबनी, कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद,कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह के उपस्थित में प्रारंभ की गई।
बैठक में कॉमरेड शिव कुमार यादव, कॉमरेड पवन कुमार यादव, कॉमरेड सुकेन्द्र प्रसाद, कॉमरेड कपिल देव यादव, कॉमरेड नागेश्वर यादव,कॉमरेड नन्दलाल सिंह, कॉमरेड नवीन सिंह, कॉमरेड मुनेश्वर सिंह,कॉमरेड राम कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में 14-15 मार्च 2026 को जयनगर में किसान सभा का जिला सम्मेलन करने पर बिचार किया गया। जिला सम्मेलन से पूर्व प्रखंड कमिटी किसान सभा का सम्मेलन आयोजित करना है।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला सम्मेलन के लिये स्वगता अध्यक्ष कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष कॉमरेड मुनेश्वर सिंह, स्वगता सचिव कॉमरेड उपेन्द्र यादव,संयुक्त सचिव कॉमरेड सुकेन्द्र प्रसाद, कॉमरेड नन्दलाल सिंह, कोषाध्यक्ष कॉमरेड पवन कुमार यादव के साथ ही अंचल किसान कॉन्सिल के सभी सदस्य कमिटी मे होंगे।

किसानों के समस्याओं के लिए अगले बैठक फरवरी के प्रथम सप्ताह में तय किया जाएगा।

Join us on:

और पढ़ें