रिपोर्ट- सुमित कुमार
समलैंगिकता का विरोध करने पर नाबालिग की गला दबाकर हत्या। जाँच में जुटी पुलिस ,आरोपी काजल कुमारी को गांव से किया गिरफ्तार।
मुंगेर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार कुतलूपुर पंचायत निवासी एक नाबालिग लड़की की गला दबा कर हत्या कर दी गयी ।पुलिस ने उसका शव पड़ोस में रहने वाली काजल कुमारी के घर से बरामद किया है. परिजनों ने काजल कुमारी पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है की नाबालिग लड़की के समलैंगिक संबंध बनाने से इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी गयी।
जानाकरी के अनुसार काजल कुमारी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की रिश्ते में गांव की फुआ लगती थी। दोनों में बेहतर संबंध था ।शनिवार की रात करीब सात बजे वह काजल के घर गयी थी। कुछ देर बाद काजल ने ही उसके घर वालों को बताया कि नाबालिग ने उसके घर में फांसी लगा ली है। परिजन जब उसके घर गये तो देखा जमीन पर नाबालिग मृत पड़ी हुई है। सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से कई साक्ष्य इकट्ठा किया। जब पुलिस ने काजल की खोज की, तो वह लापता मिली। घर में केवल उसके बुजुर्ग पिता थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया और काजल का पता लगाकर देर शाम कुतलुपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के चचेरे भाई ने कहा कि काजल कुमारी ने उसकी बहन की गला घोंट कर हत्या कर दी, क्योंकि काजल समलैंगिक विचारधारा की है और बाल कटा कर लड़कों की तरह रहती है। गांव में बहुत घरों की महिलाओं के साथ दबाव देकर समलैंगिक संबंध बना चुकी है ।उसकी बहन पर भी वह समलैंगिक संबंध में रहने के लिए दबाव बना रही होगी, जब वह नहीं मानी, तो गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वह घर से भाग गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि कई महिलाओं के साथ काजल का समलैंगिक संबंध है. वह लंबे समय से लड़कियों को आर्थिक मदद या लोन का झांसा देकर अपने प्रभाव में लेती थी और उसके साथ वह समलैंगिक रहते हुए अनैतिक संबंध बनाती थी ।
एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि मुफसिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की मौत हो गयी है ।मुफस्सिल थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां नाबालिग मृत मिली। प्रथम दृष्टया लगता है कि नाबालिग की गला घोंट कर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. समलैंगिकता की बात पर उन्होंने कहा कि परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है, लेकिन परिजनों द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, वह अगर सच साबित हुआ, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. वैसे पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही है आरोपी युबती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाइट : अभिषेक आनंद एसडीपीओ सदर मुंगेर




