रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!
विश्व शांति और समृद्धि के लिए समरस और संगठित हिंदू समाज का निर्माण आवश्यक!
मधुबनी जिले के बाबा राधवेश्र्वर नाथ महादेव मंदीर दोमंठा के प्रांगण मे आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन सह भंडारा कार्यक्रम मुख्य अतिथि रामनारायण जी के देख रेख मे आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबंधित करते हुआ वक्ताओं ने कहा है कि हिंदू समाज का उद्देश्य और यात्रा अनंत काल से ही हिंदू समाज प्रदीर्घ और अविस्मरणीय यात्रा में साधनारत् रहा है। जिसका उद्देश्य मावता, एकता और विश्वका कल्याण का है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का लक्ष्य, प्रारंभिक काल और यात्राकाल के प्राह में राष्ट्र जीवन के अनेक दोषों को दूर कर एक संगतिल चारित्या संपन्न और सामान राष्ट्र के रूप में भारत को परम् वैभव तक ले जाने हेतु परम् पूजनीयर बलराम हेडगेवार में सन् 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघका कार्य प्रारंभ किया। संघ कार्यकाबीजारोपण करते हुए डॉ हेडगेवार ने दैनिक शाखा के रुप में निर्माण की एक अनूठी कार्यपद्धति विकसित की, जो हमारी सनातन परपराओं व मुल्यों के परिप्रेत्य में राष्ट्र निर्माण का निःस्वार्थ तप बन गया। के जीवनकाल में ही इस कार्य कर एक राष्ट्रव्यापी स्वरूप विकसित हो गया। द्वितीय सरसंघचालक पूजनीय श्री जी माय गोलकर) के दूवर्शी नेतृत्व में राष्ट्रीय जीवन के विविध क्षेत्रों में शाश्वत वितम के प्रकाश में काल सुसमत युगानुकूल रचनाओं के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
समाज का विश्वास एवं स्नेह सौ वर्षों की इस यात्रा में सपने दैनिक शाखा द्वारा अर्जित संस्कारों से समाज का अटूट विश्वास और स्नेह प्राप्त किया। इसमें स्वयं सेवकों ने प्रेम और आरनीयता के बल पर मान-अपमान और राग -द्वेष से ऊपर कर सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया।
हमारा कर्तव्य संघ कार्यर्थ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर हमारा कर्तव्य है कि पूरा और समाज की सज्जनशक्ति जिनका आर्शीवाद और सहयोग हर परिस्थिति में हमारा संबल बना। स्वयं कार्यकर्ता और मौन साधना में रत स्वयंसेवक परिवारों का स्मरण करें।
भारत का चिंतन एवं परंपरा अपनी प्राचीन सरकृति और समृद्ध परपराओं के चलते सौहार्दपूर्ण विश्व का निर्माण करने के लिए भारत के पास अनुभव जनित ज्ञान उपका है। हमारा चित विकारी और आत्मघाती प्रवृत्तियों से मनुष्य को सुरक्षित रखते हुए बराचर जगत् में एक की भावना तथा शाति सुनिश्चित करता है।
वैश्विक दायित्व पूर्ति के लिए समाज की तैयारी संघ का यह मानना है कि वर्ग के अधिध्वान पर आत्मविश्वास से परिपूर्ण संगठित सामूहिक जीवन के आधार पर ही हिंदू समाज अपने स्वामित्य निर्वाह प्रभावी रूप से कर सकेगा। अतः हमारा कर्त है कि सभी प्रकार के भेदों को नकारने बाला समरसता युक्त आवरण, पर्यावरणपूरक जीवनशैली पर आधारित मूल्याधिष्ठित परिचार, स्व-बोध से ओत-प्रोत और नागरिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध समाज का विच खड़ा करने के लिए हम सब संकल्प करते है। हम इसके आधार पर समाज को सब प्रश्नो का समाधान, चुनौतियों का उत्तर देते हुए भौतिक समृद्धि एवं आध्यामिकता से परिपूर्ण समर्थ राष्ट्रीयन खड़ा कर सकेंगे।
सज्जन शक्ति के नेतृत्व में उदाहरण प्रस्तुत करना अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा सज्जनशक्ति के नेतृजा में सपूर्ण समाज को साथ लेकर विश्व के सम्मुख दातु करनेवाला समरस और समति भारत का निर्माण करने हेतु सकल्प करती है।
कार्यक्रम मे अरविंद सिंह, बसंत कुमार जिला प्रचारक, साकेत जी नगर संचालक, राकेश जी नगर बाल कार्य प्रमुख, सहित दर्जनों स्वयं सेवको ने संबोधित किया। कार्यक्रम मे सैकड़ों हिन्दूओ ने भाग लिया।




