पंकज कुमार जहानाबाद।
पटना में NEET छात्रा की मौत के मामले को लेकर जहानाबाद में छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने शहर के एसएस कॉलेज परिसर में न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि घटना को 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक SIT की ओर से केवल लीपापोती की जा रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है और जांच को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि इसी कारण आज बड़ी संख्या में वे एकजुट होकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने पूरे मामले की CBI से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। छात्रों ने स्पष्ट कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Byte -प्रदर्शनकारी




