काला कानून यू जी सी बिल सवर्ण समाज के लिए नाकाबिले बर्दाश्त- अध्यक्ष सवर्ण मोर्चा!

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!

आज सवर्ण समाज पर पुनः जबरदस्त खतरा मंडरा रहा है।
संवेदनहीन यू जी सी बिल सवर्ण समाज के लिए है नाकाबिले वर्दास्त। स्वर्ण समाज के पढने वाले बच्चों के बिरुद्ध इस तरह के बिल से बिना अपराध किए ही अपराधी का ठप्पा लगाना सरल व आशान है। हमारे बच्चे एक ही झटके में अपराध भाव में जीने को अभिशप्त हो जाएगा हैं। इनसिक्योरिटी की फीलिंग हमारे बच्चों से उनका संवैधानिक अधिकार तक छीन ले रहा है। उक्त बातें सवर्ण मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमरेश श्रीवास्तव, ध्रुव त्रीपाठी, प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर अनील पांडे, रत्नेश श्रीवास्त, घनश्याम झा, विवेका नंन्द झा, कीर्तीनाथ जी, दुर्गा नंन्द झा, रंजन झा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया। आगे वक्ताओ ने कहा कि हम सवर्ण समाज मूकदर्शक होकर इस परिस्थिति को यों ही नहीं देख सकते हैं। आखिर यह हमारे समाज के अस्तित्व से जुड़ा हुआ मामला है।
यह सवर्ण समाज ही तो है जो आजादी की लड़ाई में मुगल आक्रांताओं/ अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी की गुलामी के विरुद्ध अपना सर्वस्व होम कर भारत की रक्षा को उद्धत रहा था।
यह परंपरा महाराणा प्रताप,पृथ्वीराज,राणा सांगा ,रानी लक्ष्मी बाई ,वीर कुंवर सिंह ,मंगल पाण्डेय,चंद्रशेखर आजाद , रास बिहारी बोस ,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री सहित लाखों आजादी के दीवानों की महान परंपरा हमें राष्ट्र के प्रति जिम्मेवार बनाता है।
इसके साथ साथ वह सवर्ण समाज ही तो है जिसने आधुनिक भारत को सुसज्जित करने में अपनी जमीनें/ संपत्तियों का दान देकर राष्ट्र को मजबूत बनाया है।
दरभंगा महाराज द्वारा दिया गया जमीन / महल का दान हो या फिर पटना के सच्चिदानंद सिंहा जी द्वारा बिहार विधान सभा,एयरपोर्ट,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,सहित आधा पटना को सजाने में दान दी गई संपत्तियों की अंतहीन श्रृंखला हो फिर हमारे समाज के महान भूमि दान दाता गण ने तो सोना चांदी,महल मकान सबकुछ दान कर देश को सजाया,संवारा और व्यवस्थित किया है, जिससे समाज का योगदान देश हित में भुलाया ही नहीं जा सकता है।
लेकिन सवर्ण समाज के नौनिहालों के विरुद्ध इस तरह के साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
वे भी उस सरकार से जिसे जिताने,दीर्घायु और सफल बनाने में हमारा समाज समर्पित रहा है।
तो इस साजिश और अन्याय को हराना है। इन्ही बातो को लेकर सुरतगंज स्थित संजीव सिंह के आवासीय परिसर पर बैठक आयोजित किया गया। बैठक के माध्यम से सवर्ण समाज से वक्ताओ ने अपील करते हुए कहा है की आप 28 जनवरी को दिन के 11ष वजे मधुबनी समाहरणालय के बढ़ चढ़कर आंदोलन में अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। ताकि,हमारे समाज के विरुद्ध जारी इस यू जी सी बिल को वापस लेने पर केंद्र सरकार को मजबूर किया जा सके। इस बैठक मे सवर्ण समाज के दर्जनो लोगों ने भाग लिया।

Join us on:

और पढ़ें