पत्रकार राकेश कुमार ने शराब ले जा रहे होमगार्ड को रंगे हाथों पकड़ा एस पी ने किया बर्खास्त!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

शरब ले जा रहे होमगार्ड गिरफ्तार एफ आई आर कर जेल भेजने की तैयारी

मधुबनी जिले के बिस्फी थाना में कार्यरत डायल 112 के होमगार्ड सुशील कुमार के द्वारा शराब लेकर बाइक से घर ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही पत्रकार राकेश कुमार के द्वारा बैग को खुलवाया गया तो देखा गया बैग में शराब का एक बोतल है। जिसे जवान द्वारा लेजाया जा रहा था। बैग की जांच की तो उसमें एक शराब के बोतल पाये गये। तत्काल होमगार्ड ने जवान ने शराब कि बोतल को अपने हाथ से फेंक दिया। वही सोशल मीडिया पर प्रकाशित वीडियो को तत्काल एसपी योगेन्द्र कुमार ने संज्ञान में लेते हुए होमगार्ड जवान पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है। वही मध्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने कि कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वही होमगार्ड निदेशक को भी विभागीय कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखने की बात कहा है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा बी एच जे सिपाही संख्या – 310442 सुशील कुमार, पिता- बसंत कुअर, गांव- मुकरम पुर, थाना-सकरी, जिला-मधुबनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए नौकरी से बर्खास्तगी की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही थनाध्यक्ष, औंसी थाना को सुसंगत धाराओं मे कांड दर्ज करने एवं जल्द ही बी एच जे सिपाही को गिरफ्तार कर विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर आदेशित दिया गया है।

Join us on: