अवधेश कुमार / गोपालगंज
: बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुए चोरी कांड में पांच दिनों बाद जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने आज सोने की हार और मुकुट भेंट की…माता की भव्य श्रृंगार के बाद भक्तों को दर्शन के लिए पट खोल दिया गया है…. वहीं, सोने की हार और मुकुट में माता का श्रृंगार देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं…भीड़ को बेकाबू करने में पुलिस के भी पसीने निकल गए…
वहीं, चोरी कांड में पांच दिनों बाद भी गोपालगंज पुलिस के हाथ खाली है…चोरी कांड में एसआईटी की पांच टीमें यूपी-बिहार के 17 ठिकानों पर छापेमारी किया, जिसमें 35 लोगों को डिटेन किया गया है…इन सभी लोगों से पूछताछ करने के बाद चोरी कांड में ठोस साबूत नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया है…

यूपी-बिहार में छापेमारी करने गयी एसआईटी की टीम भी खाली हाथ लौट आई है…सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार वर्मा और एसपी अवधेश दीक्षित दो बार मंदिर पहुंचकर जांच कर चुके हैं…लेकिन चोरों के बारे में ठोस सुराग नहीं मिल सका….
बता दें कि 17 दिसंबर को मंदिर में गर्भगृह से माता की सोने की मुकुट, सोने की छतरी, सोने की हार चोरी कर ली गयी…सीसीटीवी में कैद दो चोरों की तस्वीर सामने आने के बाद गोपालगंज पुलिस ने एक लाख का ईनाम भी रखा है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है….




